Menu
blogid : 5803 postid : 26

पोर्न का पाप

National issues
National issues
  • 36 Posts
  • 16 Comments

एक जनहित याचिका के अनुसार पोर्न या अश्लील चलचित्र देखना एक गैर जमानती
अपराध के अंतर्गत रखा जाये | सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इसको लेकर काफी घमासान मच चुका है |
लोग अपने अपने नज़रिये पेश कर रहे है , परन्तु ये देख के काफी अच्छा लग रहा है कि उनका दृष्टिकोण सकारात्मक है |
इन्टरनेट के माध्यम से रोज करीब हजारो पोर्न विडियो डाली जाती है एवं इनके दर्शक भी रोज़ बढ़ते ही जा रहे है |
भारत देश में जहाँ गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढा जाने वाला विषय पोर्न है , वहां अब इसके बंद होने से काफी असंटूस्ती है पर इसे महिलाओ पर बढ़ते हुए अपराधों पर एक प्रकार से रोक लगाने कि कवायत के तोर पर भी देखा जा रहा है |
जहाँ इस देश के मंत्री संसद के भरे सत्र में पोर्न देखते पकडे जाते हैं वही किसी भी महिला कि अश्लील विडियो खुले बाजार में पूरी दुनिया के सामने आ जाती है |
दुनिया कि इस सबसे बड़ी इंडस्ट्री के ऊपर लगाम लगाने कि जरुरत है, पर बात यहाँ पर अटकती है कि सिर्फ लगाम लगाये या पूरी तरह से खत्म कर दें |
खैर दोनों में से कोई भी विकल्प अकल्पनीय है, क्योकि इन्टरनेट का संसार ही इतना विराट है कि कोई भी सरकार इसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती|
परन्तु हम इसको प्रसारित होने से तो रोक ही सकते हैं और इस जनहित याचिका का यही उद्देश्य है , कि हम इस बुराई को खत्म भले ही ना कर सकते हो पर इसको फैलने और अपनी आने वाली पीढ़ी को इससे बचा कर रख़ सकें |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply